200 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को खिलाया भोजन
देहरादून। दून ऐनिमल वेल्फेयर के संस्थापक आशु ओर मिली ने आज पटेल नगर पुलिस के साथ मिलकर 200 से ज्यादा जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराया। आशु ओर मिली लॉकडाउन के चलते जहाँ बेजुबानों की मदद कर रहे हैं वही आज डोनेट कॉर्ट के साथ मिलकर 200 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया।आशु का कहना है कि उन लोगों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि जो गरीब तबके के लोग है जो राशन लेने में असमर्थ्य है उनको हम लोग पूरी सावधानी, सुरक्षा व स्वच्छता के साथ उनके स्थलों पर खाना उपलब्ध करा रहे है जिससे कि हम सभी संगठित होकर कोरोना वायरस की इस लड़ाई को जीत सके।